भरतपुर. एसडीआरएफ के एडीजी संजय अग्रवाल गुरुवार को निरीक्षण के लिए भरतपुर पहुंचे. यह दौरा दो दिवसीय है. जिसमें सबसे पहले संजय अग्रवाल ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. जहां वो पुलिस लाइन में बने मेस में पहुंचे और खाने की गुणवक्ता की जांच की. वहां पर सभी अधिकारियों के साथ खाना खाया. इसके संजय अग्रवाल ने एसडीआर की गाड़ियों और इक्यूपमेंट की जांच की. इस दौरान एसपी हैदर अली जैदी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहें.
एडीजी संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन के आदेश के अनुसार सीनियर अधिकारियों को निरिक्षण के लिए भेजा जाता है. ऐसे निरिक्षण साल भर में एक बार की किए जाते है. इस निरिक्षण में अधिकारी जवानों से मिलते है और जिले का कामकाज देखते है.
पढ़ें-भरतपुर एसपी ने कामां थाने में सीएलजी सदस्यों के साथ की अहम बैठक