राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एसडीआरफ के एडीजी वार्षिक सर्वेक्षण के लिए पहुंचे भरतपुर. - एसडीआरएफ एडीजी

एसडीआरफ के एडीजी संजय अग्रवाल गुरुवार को दो दिवसीय निरीक्षण के लिए भरतपुर पहुंचे. एडीजी ने पुलिस लाइन, एमटीओ ऑफिस और मेस का वार्षिक निरीक्षण किया. जिले के सभी अधिकारियों के साथ संपर्क सभा भी की.

SDRF ADG in bharatpur, Bharatpur News, भरतपुर न्यूज

By

Published : Aug 8, 2019, 7:25 PM IST

भरतपुर. एसडीआरएफ के एडीजी संजय अग्रवाल गुरुवार को निरीक्षण के लिए भरतपुर पहुंचे. यह दौरा दो दिवसीय है. जिसमें सबसे पहले संजय अग्रवाल ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. जहां वो पुलिस लाइन में बने मेस में पहुंचे और खाने की गुणवक्ता की जांच की. वहां पर सभी अधिकारियों के साथ खाना खाया. इसके संजय अग्रवाल ने एसडीआर की गाड़ियों और इक्यूपमेंट की जांच की. इस दौरान एसपी हैदर अली जैदी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहें.

एडीजी दो दिवसीय निरीक्षण के लिए पहुंचे भरतपुर

एडीजी संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन के आदेश के अनुसार सीनियर अधिकारियों को निरिक्षण के लिए भेजा जाता है. ऐसे निरिक्षण साल भर में एक बार की किए जाते है. इस निरिक्षण में अधिकारी जवानों से मिलते है और जिले का कामकाज देखते है.

पढ़ें-भरतपुर एसपी ने कामां थाने में सीएलजी सदस्यों के साथ की अहम बैठक

साथ ही उन्होंने कहा की इस निरीक्षण का उद्देश्य है कि जिलें में जो भी खामियां होंगी उन्हें अधिकारियों से बात कर दूर किया जा सके. साथ ही जिले में जो भी अच्छे काम है उन्हें दूसरे जिलों के साथ शेयर किया जा सके. संपर्क सभा आयोजित करके जवानों से और उनके परिवारों से मिले.

पढ़ें-भरतपुर : वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित, कामां में पुलिस का धरपकड़ अभियान शुरू

बता दें कि ऐसे सर्वेक्षण हर साल किए जाते है. सर्वेक्षण के तहत पुलिस लाइन, एमटीओ ऑफिस, मेस, एसडीआर की गाड़ियां और इक्यूपमेंट आदि का निरीक्षण किया जाता है. साथ ही अधिकारी जवानों और उनके परिवारों से भी मिलते है. इन सर्वेक्षणों का उद्देश्य व्यवस्ठा और कार्य क्षमता के स्तर को बढ़ाना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details