राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेटे को वोट दिलाने के लिए गलियों में नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं गहलोत : अनिता भदेल - राहुल गांधी

बीजेपी की पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अनिता भदेल शुक्रवार को राहुल गांधी की सभा से पहले भरतपुर दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी पर रोज एक नया झूठ बोलने का आरोप लगाया.

पूर्व मंत्री अनिता भदेल

By

Published : May 3, 2019, 10:31 PM IST

भरतपुर. बीजेपी की पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अनिता भदेल शुक्रवार को राहुल गांधी की सभा से पहले भरतपुर दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. अनिता भदेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव में सभी मर्यादा और गरिमा को तोड़ कर रख दिया है. उन्होंने झूठ का रिकॉर्ड कायम किया है. राहुल गांधी रोज एक नया झूठ बोलते हैं, और सोचते हैं कि झूठ बोलने से वोट मिल जाएंगे.

अनिता भदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी 5 हजार करोड़ के घोटाले के मामले में जमानत पर हैं, तो ऐसे लोगों पर जनता कैसे यकीन करेगी. ऐसे में भ्रष्टाचार की बात करने वालों पर यही कहावत ठीक बैठती है कि "सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली". भदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बड़े-बड़े घोटाले हुए, लेकिन ये कहते हैं कि हम भ्रष्टाचारी नहीं हैं.

बेटे को वोट दिलाने के लिए गलियों में नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं गहलोत : अनिता भदेल

भदेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत को राजस्थान से कुछ लेना-देना नहीं है, बल्कि उन्हें इस बात की चिंता है कि मेरा वैभव कैसे बचा रहे. अशोक गहलोत अपने बेटे को वोट दिलाने के लिए गलियों में नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं. एक मुख्यमंत्री को यह सब शोभा नहीं देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details