राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः टोकन नहीं मिलने से नाराज सब्जी विक्रेताओं ने किया सड़क जाम - राजस्थान की खबर

भरतपुर में बुधवार को सब्जी का टोकन नहीं मिलने से नाराज सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऐसे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और सब्जी विक्रेताओं को वहां से खदेड़ा.

Vegetable vendors angry not getting tokens,  टोकन नहीं मिलने से नाराज सब्जी विक्रेता
सब्जी विक्रेताओं ने किया रोड जाम

By

Published : Jun 10, 2020, 10:45 PM IST

भरतपुर.शहर की कुम्हेर गेट सब्जी मंडी पर सैकड़ो सब्जी विक्रेताओं ने टोकन नहीं मिलने के कारण जाम लगा दिया. सब्जी मंडी के बाहर सब्जी की ठेलियों वालों ने मंडी के बाहर पत्थर रखकर सड़क को जाम कर दिया. ठेली के मालिकों का आरोप था कि उन्होंने सब्जी बेचने के लिए सब्जी खरीद ली है और उन्हें अभी तक नगर निगम से सब्जी बेचने के लिए टोकन नहीं मिला है.

सब्जी विक्रेताओं ने किया रोड जाम

अगर उन्हें टोकन नहीं मिलता है, तो वह सब्जी नहीं बेच पाएंगे क्योंकि बिना टोकन वालों को पुलिसकर्मी सब्जी नहीं बेचने देते हैं. इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं ने सब्जियां भी खरीद ली थी, नगर निगम की तरफ से सब्जी मंडी के बाहर सब्जी ठेलियों वालो को टोकन दिया जाता है, लेकिन मंगलवार और बुधवार को नगर निगम से कोई भी कर्मचारी सब्जी विक्रेताओं को टोकन नहीं देने पहुंचा. जिसके बाद सभी सब्जी विक्रेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ो की संख्या में सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया.

पढ़ेंःCOVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

दअसल, जब से सब्जी मंडी से भरतपुर में कोरोना का संक्रमण फैला है, तब से सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. क्योंकि भरतपुर में आगरा से सब्जियां आती थी और आगरा से आने वाले सब्जी विक्रेताओं से भरतपुर की सब्जी मंडी में संक्रमण फैला है.

वहीं उनके जरिए ये संक्रमण भरतपुर के स्थानीय लोगों में फैला. जिसके बाद सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और सिर्फ ठेली वालों को शहर में सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है. लेकिन उसके लिए भी ठेली वालों को नगर निगम से टोकन लेने होते है. नगर निगम में टोकन लेने वालों की भीड़ लग जाती थी. जिसके बाद नगर निगम ने शहर की कुम्हेर गेट की सब्जी मंडी पर टोकन बांटने का निर्णय लिया.

लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते दो दिन से कोई भी नगर निगम का अधिकारी टोकन बांटने के लिए नहीं पहुंचा और सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी बेचने के लिए सब्जियों को भी खरीद ली थी. जब उनके पास कोई भी कर्मचारी टोकन बांटने के लिए नहीं पहुंचा, तो सब्जी विक्रेताओं का गुस्सा फूट गया और उन्होने रोड पर जाम लगा दिया.

पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

मौके पर मौजूद नगर निगम के पार्षद ने बताया कि सब्जी विक्रेता टोकन लेने के लिए सुबह 4 बजे से 7 बजे तक सब्जी मंडी पर खड़े रहे, लेकिन नगर निगम का कोई भी कर्मचारी टोकन वितरित करने के लिए वहां नहीं पहुंचा. जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने रोड पर जाम लगा दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और सब्जी विक्रेताओं को वहां से खदेड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details