भरतपुर.जिले के रूपवास इलाके में हैवानों ने दिल दहला देने वाली हरकत को अंजाम दिया है. दबंगों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को केरोसिन डालकर जला डाला. कार्यकत्री ने आरोपी से उधार दिए 15 हजार रुपये लौटने का तकादा किया था. जिसके बाद हैवानों ने 3 जुलाई को शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया. पति आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने जयपुर में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया.
अहीर पाड़ा आगरा निवासी नारायण सिंह ने रूपवास थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक उसकी बहन सर्वेश पत्नी कुंवर सिंह रूपवास कस्बा के बिजली घर कॉलोनी में रहती थी. सर्वेश के मकान के निर्माण का काम चल रहा था, जिसमें खिड़की-दरवाजे लगाने के लिए कलुआ नगला निवासी सुरेश कुशवाहा को उसने 15 हजार रुपये एडवांस दिए थे. सुरेश ने निर्धारित समय पर खिड़की, दरवाजे लगाने का कार्य नहीं किया. सर्वेश ने सुरेश से अपने 15 हजार रुपये लौटाने को कहा, ताे दोनों में विवाद शुरू हो गया.