राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जहरीली शराब कांड: धौलपुर में Alert, घटनास्थल पर पहुंचे भरतपुर कलेक्टर और SP - Death due to drinking in Rajasthan

भरतपुर में रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद धौलपुर में भी अलर्ट जारी हो गया है. धौलपुर पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने अलर्ट जारी कर थाना प्रभारी और डीएसपी को निर्देश जारी किया है. धौलपुर में अवैध शराब बनाने वाले और बेचने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई गुरुवार सुबह रूपवास के गांव चक सामरी पहुंचे और यहां पर लोगों से मिलकर घटना की जानकारी जुटाई.

भरतपुर में शराब पीने से मौत, जहरीली शराब, धौलपुर में अलर्ट, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, bharatpur news, District Collector Nathmal Didel, Alert in Dholpur, Poisonous liquor, Death by drinking, Death due to drinking in Bharatpur
स्थल पर पहुंचे भरतपुर कलेक्टर और एसपी

By

Published : Jan 14, 2021, 2:15 PM IST

भरतपुर.धौलपुर पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने भरतपुर के रूपवास में जहरीली शराब पीने से मौत को देखते हुए धौलपुर में अलर्ट जारी किया है. धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को निर्देश जारी किए हैं कि जिले में जितने भी अवैध शराब बिक्री, बनाने वाले स्थान और अवैध भंडारण आदि स्थानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

घटनास्थल पर पहुंचे भरतपुर कलेक्टर और एसपी

साथ ही पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी के भी अधिकार क्षेत्र में अवैध शराब के चलते यदि कोई जनहानि हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले में भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई रूपवास के गांव चक सामरी पहुंचे. गांव पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

यह भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत के मामले पर पूनिया का कटाक्ष, 'सरकार ने पिछली घटनाओं से सबक नहीं लिया'

कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि आसपास के सभी शराब बिक्री के गोदामों को सील करा दिया गया है. जांच के लिए सैंपल जयपुर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आज ही जयपुर से मिल जाएगी. कलेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. उसके बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस के खिलाफ गांव में विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details