भरतपुर.धौलपुर पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने भरतपुर के रूपवास में जहरीली शराब पीने से मौत को देखते हुए धौलपुर में अलर्ट जारी किया है. धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को निर्देश जारी किए हैं कि जिले में जितने भी अवैध शराब बिक्री, बनाने वाले स्थान और अवैध भंडारण आदि स्थानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
साथ ही पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी के भी अधिकार क्षेत्र में अवैध शराब के चलते यदि कोई जनहानि हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले में भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई रूपवास के गांव चक सामरी पहुंचे. गांव पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी जुटाई.