भरतपुर.पश्चिमी राजस्थान के बाद अलवर तक पहुंचे टिड्डी दल के भरतपुर पहुंचने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. टिड्डी नियंत्रण के लिए जहां जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. वहीं कृषि विभाग ने भी कीटनाशक और स्प्रेयर जुटाना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए करीब 2 हजार लीटर कीटनाशक और 500 ट्रैक्टर स्प्रेयर तैयार हैं.
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टिड्डी नियंत्रण, निगरानी एवं सर्वेक्षण कमेटी का गठन कर दिया गया है. डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि 12 जिलों में नुकसान पहुंचाने के बाद टिड्डी दल अजमेर से जयपुर और जयपुर से बुधवार रात को अलवर के थानागाजी क्षेत्र में पहुंच गया. लेकिन सुबह हवा का रुख बदलने से टिड्डी दल वापस जयपुर जिले की सीमा में पावटा के पास पहुंच गया. ऐसे में अब टिड्डी दल के भरतपुर आने की पूरी आशंका है.