भरतपुर.चिकसाना थाना इलाके के गांव कल्याणपुर में अमित सिंह अपने परिजनों के साथ खेतों में शकरकंदी की फसल की निराई करने के लिए पहुंचा था. जहां खेतों में काम करते समय एक काले सर्प ने बच्चे को काट लिया, जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर पास के गांव में एक भोपे के पास पहुंचे. जहां भोपे ने जादू मंत्र किया, मगर जब तबीयत ठीक नहीं हुई तो परिजन विगत रात को ही बच्चे को बेहोशी हालत में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि शनिवार सुबह जब मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम होना था, तब वहां इकट्ठे परिजनों ने फिर से अन्य भोपे के पास पहुंचे और उसे लेकर मोर्चरी पर आए. जहां भोपे ने इलाज किया और एक घंटे में उसके जिन्दा होने का आश्वासन दिया. मगर कई घंटों तक जब वह जिन्दा नहीं हो सका तो पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.