राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर विजय बैंसला ने की आंदोलन समाप्ति की घोषणा, घरों को लौटे गुर्जर - गुर्जर आंदोलन समाप्त

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की सरकार से वार्ता सफल होने के बाद गुरुवार सुबह गुर्जर नेता विजय बैंसला एवं समाज के अन्य लोग भरतपुर के बयाना के पीलूपुरा आंदोलन स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार से हुई वार्ता के बारे में चर्चा की. साथ ही वार्ता सफल होने पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की.

Bharatpur news, Gurjar movement, Gurjar movement ended
सरकार से वार्ता सफल होने के बाद भरतपुर में गुर्जर समाज ने समाप्त किया आंदोलन

By

Published : Nov 12, 2020, 10:25 AM IST

भरतपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बुधवार को सरकार से वार्ता सफल होने के बाद गुरुवार सुबह गुर्जर नेता विजय बैंसला एवं समाज के अन्य लोग बयाना के पीलूपुरा आंदोलन स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने समाज के सामने सरकार से हुई वार्ता के बारे में चर्चा की और वार्ता सफल होने पर सभी से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा भी की. साथ ही लोगों से कहा कि अब संघर्ष सफल हुआ और सभी अपने घरों पर दीपावली मनाइए. इसके बाद सभी लोगों ने पीलूपुरा रेलवे ट्रैक खोल दिया. साथ ही जगह-जगह लगे रोड जाम को भी खुलवा दिया.

सरकार से वार्ता सफल होने के बाद भरतपुर में गुर्जर समाज ने समाप्त किया आंदोलन

पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने समाज के लोगों से कहा कि हमारे सभी छह बिंदुओं पर सरकार के साथ समझौता हो गया है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि गुर्जर समाज की यह सभी मांगें जल्द पूरी कर दी जाएंगी. विजय बैंसला ने समाज के लोगों के सामने 6 बिंदुओं के सहमति पत्र को पढ़कर भी सुनाया. विजय बैंसला द्वारा सहमति पत्र को पढ़ने के बाद यहां मौजूद सभी गुर्जर समाज के लोगों ने इस पर सहमति जताई है. साथ ही आंदोलन समाप्ति की घोषणा के साथ ही सभी लोगों ने रेलवे ट्रैक छोड़ दिया और सड़क पर जगह-जगह लगे जाम को खुलवाना शुरू कर दिया.

इन बिन्दुओं पर बनी सहमति

  • गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान घायल हुए और बाद में मृत हुए 3 व्यक्तियों के परिवार जन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए की राशि और संबंधित परिवार के आश्रित सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी.
  • एमबीसी वर्ग के 1252 अभ्यर्थियों को नियमित वेतन श्रंखला के समक्ष लाभ देने के आदेश कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. इसके तहत उन सभी कार्मिकों को पर इसके परिलाभ मिलेगा. इसके बारे में उच्च न्यायालय के निर्णय के अधीन बकाया परिलाभ दे होंगे.
  • गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान आज तक दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएंगे, शेष मुकदमों के परीक्षण को लेकर हर 3 महीने में संघर्ष समिति के साथ बैठक होगी. इसके साथ दुर्भावनापूर्ण कोई भी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.
  • प्रक्रियाधीन भर्तियों के संबंध में एक समिति गठित की जाएगी. उक्त समिति द्वारा भर्ती के प्रत्याशी माने जाने के विषय का विधि आधारों सहित इस संबंध में अन्य राज्यों से नियम के संदर्भ में परीक्षण किया जाएगा. समिति द्वारा इस संबंध में आरक्षण संघर्ष समिति का पक्ष सुने जाएगा.
  • 15 फरवरी 2019 को मलारना डूंगर में हुए समझौते बिंदु पांच के अनुसार भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
  • देवनारायण योजना के अंतर्गत एमबीसी वर्ग की बालिका छात्रावास के लिए 50 बैड स्वीकृत किए जा चुके हैं और 50 स्वीकृत किए जाएंगे.

गौरतलब है कि गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला एवं विजय बैसला की अगुवाई में 1 नवंबर से बयाना के पीलूपुरा में आंदोलनरत था. आंदोलन के 11 दिन बुधवार को सरकार की तरफ से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला एवं गुर्जर समाज को जयपुर में वार्ता के लिए न्यौता मिला, जिसके बाद सरकार और गुर्जर समाज के बीच जयपुर में 9 घंटे की लंबी वार्ता चली.

यह भी पढ़ें-सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, समाप्त हुआ आंदोलन

वार्ता के बाद गुर्जर समाज ने सरकार से सभी बिंदुओं पर सहमति जता दी, जिसके बाद आंदोलन समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई है. गुरुवार सुबह गुर्जर नेता विजय बैंसला एवं अन्य समाज के लोग भी पीलूपुरा आंदोलन स्थल पर पहुंचे और यहां भी आधिकारिक रूप से आंदोलन समाप्ति की घोषणा की, जिसके बाद सभी लोग ट्रैक छोड़कर घर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details