भरतपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके तहत जिले में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रखने के आदेश दिए थे. बाकी के 5 दिन बाजार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशासन ने खोलने की अनुमति दी.लेकिन लॉकडाउन के नए आदेशों के बाद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जिसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने तय समय के बाद दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
प्रशासन का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है. रोजाना 50 से 100 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. लेकिन लोग अभी भी नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की और उनके चालान काटे.
साथ ही लोगों और दुकानदारों को लॉकडाउन की समय सीमा पर पालन करने के लिए प्रति जागरूक किया. एडीएम राजेश गोयल ने बताया लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई करने की नौबत आई.