राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में लॉकडाउन 2.0 के दौरान लापरवाह लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त, हिरासत में कुछ दुकानदार

भरतपुर में लॉकडाउन-2 के दौरान लापरवाह लोगों के ख़िलाफ़ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शहर का दौरा किया और बिना अनुमति वाली दुकानों पर कार्रवाई की गई.

Administration strict in Bharatpur, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर में लापरवाह लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 16, 2020, 4:07 PM IST

भरतपुर. कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिला कलेक्टर ने यहां लगातार लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के लिए समझाया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर शहर का दौरा कर रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन होने के बावजूद लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है.

भरतपुर में लापरवाह लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त

गुरुवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शहर का दौरा किया और बिना अनुमति वाली दुकानों पर कार्रवाई की गई. धारा 144 के उल्लंघन में दुकान मालिकों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी शहर की कुम्हेर गेट स्थित सब्जी मंडी भी पहुंचे.सब्जी मंडी में 12 बजे के बाद भी दुकानदार सब्जी और फल बेचते हुए दिखाई दिए. यहां भी पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही अनावश्यक रूप से सड़कों और घूमने वाले लोगों के चालान काटे और कुछ गाड़ियों को सीज भी किया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 दुकानदारों को हिरासत में लिया है.

पढ़ें:SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि लॉ डाउन मई तक बढ़ाया गया है, जिसमें कुछ निर्धारित गतिविधियों को छूट दी गई है. लेकिन, निर्धारित गतिविधियों के अलावा कुछ लोग दुकानें खोल रहे हैं. साथ ही कुछ लोग यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहे हैं. ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ प्रशासन द्बारा कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो और भी सख्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details