भरतपुर. कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिला कलेक्टर ने यहां लगातार लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के लिए समझाया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर शहर का दौरा कर रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन होने के बावजूद लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है.
गुरुवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शहर का दौरा किया और बिना अनुमति वाली दुकानों पर कार्रवाई की गई. धारा 144 के उल्लंघन में दुकान मालिकों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी शहर की कुम्हेर गेट स्थित सब्जी मंडी भी पहुंचे.सब्जी मंडी में 12 बजे के बाद भी दुकानदार सब्जी और फल बेचते हुए दिखाई दिए. यहां भी पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही अनावश्यक रूप से सड़कों और घूमने वाले लोगों के चालान काटे और कुछ गाड़ियों को सीज भी किया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 दुकानदारों को हिरासत में लिया है.