भरतपुर.जिले में कोरोना केहॉट स्पॉट के रूप में उबरे बयाना कस्बे में संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश करने में जुटा हुआ है. संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए कस्बे के 15 अगल-अगल पॉइंट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए कार्यालयों में भी नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ भी प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है.
प्रशासन ने बयाना कस्बे के कसाई पाड़ा, मदीना कॉलोनी और आदर्श नगर के अलावा कई क्षेत्रों में कर्फ्यू में आंशिक शिथिलता दी है. लेकिन इस दौरान कई लोग छूट का गलत फायदा उठाकर बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूमते हुए दिखाई दिए. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस 20 से ज्यादा वाहनों को जब्त कर उनके चालान बनाए हैं. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए जब्त किए वाहनों का भी सैनिटाइजेशन किया है.