राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाना पड़ रहा महंगा...प्रशासन लगा रहा जुर्माना

भरतपुर पुलिस इन दिनों शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इस कड़ी में शहर में 25 नवंबर को हुई शादियों में प्रशासन ने 26,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया है, जबकि 26 नवंबर को संपन्न हुई शादियों में कोई जुर्माना वसूल नहीं किया जा सका है.

शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, Corona Guideline cradle in wedding ceremony, भरतपुर प्रशासन लगा रहा जुर्माना
शादी समारोह में CORONA गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालो पर प्रशासन लगा रहा जुर्माना

By

Published : Nov 27, 2020, 10:58 PM IST

भरतपुर. प्रदेश में राज्य सरकार ने शादियों को लेकर गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में जो लोग जारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में शहर में 25 नवंबर को संपन्न हुई शादियों में प्रशासन ने 26,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया है, जबकि 26 नवंबर को संपन्न हुई शादियों में कोई जुर्माना वसूल नहीं किया जा सका है.

शादी समारोह में CORONA गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालो पर प्रशासन लगा रहा जुर्माना

ज्यादातर जुर्माना उन शादियों में वसूल किया गया, जिनमें लोगों ने मास्क नहीं पहने थे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की और बगैर अनुमति के शादी समारोह आयोजित किया. कोरोना गाइडलाइन कंट्रोल रूम के डायरेक्टर बाबूलाल मीणा के मुताबिक 25 नवंबर के दिन संपन्न हुई शादियों में कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं मिलने पर प्रशासन ने जुर्माना वसूल किया है. साथ ही 26 नवंबर को आयोजित हुई शादियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं मिलने से जुर्माना वसूल नहीं किया जा सका.

जिले में बढ़ते कोरोना विस्फोट को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है. इसके साथ ही हाल ही में हो रही शादियों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासन ने अधिकारी और कर्मचारी हर तहसील और ग्राम पंचायत में तैनात किए गए हैं, जो शादी के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जिया उड़ाते हुए मिलने पर चालान काटेंगे. भरतपुर शहर, कुम्हेर, पहाड़ी, कामां, भुसावर तहसीलों में विगत 25 नवंबर को आयोजित हुई शादियों में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं मिलने पर प्रशासन ने जुर्माना वसूल किया है.

पढे़ंःजोधपुर : पेड़ पर लटका मिला नाबालिग और युवक का शव...कारणों का खुलासा नहीं

कोरोना गाइडलाइंस और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो से लगवाई उठक-बैठक...

भरतपुर में प्रशाशन ने शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मियों ने लोगों से उठक बैठक भी करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details