भरतपुर. जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव पापड़ा निवासी 25 वर्षीय जाहिद मेव जो ट्रक ड्राइवर के साथ कंडक्टर का काम करता था उसकी जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने ड्राइवर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार देर रात जाहिद का शव उसके पैतृक गांव पापड़ा लाया गया था. लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से साफ इंकार कर दिया और प्रशासन के सामने 3 मांगे रखी. वहीं, तब पुलिस ने शव को पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था.
जानकारी के अनुसार इसके बाद गांव में कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन आखिरी में प्रशासन और जाहिद के परिजनों के बीच समझौता हो गया, जिसमें उसके परिजनों को 5 लाख रुपए केंद्र सरकार की तरफ से, 2 लाख रुपए राज्य सरकार की तरफ से और 50 हजार रुपए जम्मू कश्मीर रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, इस फैसले के बाद जाहिद के परिजन उसका शव लेने के लिए राजी हुए. इसके बाद जाहिदा के परिजनों ने उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. इस मौके पर कामां विधायक जाहिदा खान भी मौजूद रहीं.