भरतपुर. जिले में कोरोना अब धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में प्रशासन इस संक्रमण को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. वहीं जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 हजार 796 हो चुकी है और अभी तक इस महामारी के कारण 39 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. हालांकि 1 हजार 542 मरीज सही होकर अपने घर भी जा चुके हैं.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया कोर्ट का दौरा वहीं प्रशासन भी समय-समय पर इस संक्रमण को रोकने के लिए बाजारों में लोगों से समझाइश कर रहा है. इस कड़ी में सोमवार को एडीएम सेशन कोर्ट पहुंचे और पूरे परिसर में घूमकर वकीलों और उनके पास आने वाले परिवादियों के मास्क चेक किए. साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालन करने की समझाइश की.
पढ़ेंःCOVID-19 : प्रदेश में 99 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 20 हजार के पार, 459 की अबतक मौत
एडीएम संजय गोयल ने बताया कि जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जन जागरूकता अभियान के तहत प्रशासन के अधिकारियों द्बारा लोगों से समझाइश की जा रही है. ऐसे में अगर वह सावधानी बरतेंगे तो जल्द से जल्द कोरोना जैसे महामारी से निजात पाया जा सकता है. सोमवार को इस कड़ी में कोर्ट का निरीक्षण किया गया है. कोर्ट परिसर में जो भी बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करता हुआ नहीं मिला, उसको समझाया गया है.