भरतपुर. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के आदेश पर शहर के मुख्य मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इसके तहत शहर के कन्नी गुर्जर चौराहा, मान सिंह सर्कल, बिजली घर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है.
कार्रवाई के दौरान दुकानों के सामने रखे होर्डिंग्स, फुटपाथ पर रखे सामान, सड़क किनारे खड़े ठेले और सड़क पर अस्थाई दुकान लगाकर सब्जी बेचने वालों के अतिक्रमण को हटाया गया.