भरतपुर.जीएसटी जमा नहीं करा रहे शहर के एक डबल 'ए' क्लास ठेकेदार के खिलाफ सेंट्रल जीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे की कार्रवाई की. टीम में भरतपुर समेत अलवर, धौलपुर और करौली की सेंट्रल जीएसटी की टीम भी शामिल रहीं. शुक्रवार दोपहर को शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही. वहीं, सर्वे की कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से कतराते नजर आए.
जानकारी के अनुसार योगेश चाहर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) का 'ए' क्लास ठेकेदार हैं, लेकिन बीते करीब 4 माह से ठेकेदार ने जीएसटी जमा नहीं करा रहे थे. जिसको लेकर विभाग ने कई बार ठेकेदार को नोटिस भी भेजा था. बावजूद इसके ठेकेदार जीएसटी जमा नहीं कराया. ऐसे में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर को भरतपुर समेत अलवर, धौलपुर और करौली की सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्वे की कार्रवाई शुरू की.