राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई, देसी शराब के 300 क्वाटर जब्त - Bharatpur Police News

भरतपुर में मथुरा गेट थाना ने शुक्रवार को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 300 देसी शराब के क्वाटर जब्त कर लिए. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में 3 व्यक्तियों के नाम से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई, Bharatpur Police News
मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 24, 2020, 7:12 PM IST

भरतपुर. पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है और शराब माफिया शराब बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं. ऐसे माफियाओं के प्रति पुलिस प्रशाशन सजग है और इनपर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है. भरतपुर शहर के कच्चा कुंडा पर मथुरा गेट थाना ने शुक्रवार को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने करीब 300 देसी शराब के क्वाटर जब्त किए.

मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, मथुरा गेट थाना को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कच्चा कुंडा इलाके में कुछ लोग अवैध तरीके से शराब बेच रहे हैं और कच्ची शराब भी बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को मथुरा गेट थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस की गाड़ी देख आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने काफी तलाश की तो जमीन के अंदर और भूसे के अंदर शराब की पेटियां गढ़ी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने सारी शराब को जब्त किया.

पढ़ें-चूरूः प्याज की आड़ में शराब तस्करी, पुलिस ने अवैध शराब सहित ट्रक को किया जब्त, एक गिरफ्तार

मथुरा गेट थाना प्रभारी ने बताया, कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शहर के कच्चा कुंडा इलाके में कुछ लोग शराब लेकर आए हैं और चोरी छुपे शराब बेची जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तालाशी ली तो लकड़ी और मिट्टी में 300 क्वाटर मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में 3 व्यक्तियों के नाम से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details