राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः मिलावटखोरी के खिलाफ चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई - bharatpur news

भरतपुर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. जहां सोमवार को जिले के लक्ष्मण मन्दिर पर कार्रवाई की और मिठाई, घी और मसालों की दूकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

bharatpur news, भरतपुर न्यूज
मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Feb 24, 2020, 9:23 PM IST

भरतपुर.होली का त्योहार आने वाला है साथ ही शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते बाजार में मिठाइयों की खपत बढ़ गई है. साथ ही मिलावटखोरों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. मिलावटखोर मिठाइयों में मिलावट करके मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

इसे देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि मिलावटखोरों पर अंकुश लग सके. जिसके तहत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग इन दिनों अलर्ट मोड़ पर है और भरतपुर शहर में मिठाइयों की दूकान पर छापेमारी की जा रही है.

जहां सोमवार को भी चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भरतपुर के लक्ष्मण मन्दिर पर कार्रवाई की और मिठाई, घी और मसालों की दूकान से सेम्पल लिए और जांच के लिए लेबोरेट्री पर भिजवाए हैं.

पढ़ें-प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गहमा-गहमी का दौर, कई मामलों पर घिरती नजर आई सरकार

खाद्य निरीक्षक केशव कुमार ने बताया कि राज्य सरकार मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है. क्योंकि निरोगी राजस्थान बनाने के लिए शुद्ध खान-पान जरुरी है और मिलावटखोर पैसे कमाने के चक्कर में लोगों को मिलावटी चीजें बैच रहे हैं जो उनके स्वास्थ्य के सीधा खिलवाड़ है.

निरोगी राजस्थान तभी बनेगा जब मिलावटखोरों पर अंकुश लगेगा. खाद्य निरीक्षक केशव कुमार ने बताया कि जांच के बाद जिसके भी खाद्य पदार्थ में अनिमितताएं पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details