भरतपुर.जिले में पुलिस अधीक्षक ने दागदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने लंबे समय से मलाईदार पॉइंट पर लगे 20 यातायात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. इतना ही नहीं शिकायत के आधार पर लाइन हाजिर किए गए इन यातायात पुलिसकर्मियों को अब भविष्य में कभी भी यातायात शाखा में फिर से नहीं लगाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग से हटाया गया है. उन पर ड्यूटी के दौरान अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त होने के साथ ही ट्रैफिक के नाम पर वसूली के आरोप हैं. ये सभी लम्बे समय से ट्रैफिक पुलिस में सेवाएं दे रहे थे और राजनीतिक प्रभाव के चलते यातायात शाखा में तैनात थे. इन सभी की विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी. इस कार्यवाही से एसपी कपूर ने यह संदेश दे दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मी अब फील्ड में ड्यूटी नहीं कर सकेंगे.