भरतपुर. जिले के नदवई थाना इलाके के मांझी गांव में रविवार को विजयपाल नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और यह घटना थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही हुई थी. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी जबतक मौके पर पहुंचे, तबतक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.
इस घटना की सूचना तुरंत डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को दी गई. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सात टीमों का गठन किया गया और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी करवाई गई. वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सिरसईं इलाके के खेतों में छुपे हुए है. जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और तालाशी का अभियान चलाया. जिसमे योगेंद्र, रोहतान को पकड़ लिया गया.
पढ़ेंः स्पेशल: नागौर में स्थित चबूतरा जहां से नेहरू ने की थी पंचायती राज की व्यवस्था की घोषणा
वहीं दोनो आरोपी मांझी गांव के ही रहने वाले है. दोनो से पूछताछ के दौरान उन्होंने दो और आरोपियों के नाम बताएं. जिसके बाद पुलिस ने मोहित और हिमांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया. दरअसल मृतक विजयपाल और आरोपी रोहतान नदवई थाना इलाके के मांझी गांव के निवासी हैं और वह अपने गांव सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए आया था. विजयपाल और रोहतान के परिवार में काफी समय से रंजिश चली आ रही है और मृतक विजयपाल जयपुर का नामी हिस्ट्रीशीटर है.