राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - छेड़छाड़

भरतपुर में कामां थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहन पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

molesting a minor girl  Accused of molesting a minor girl arrested  kaman news  कामां न्यूज  भरतपुर न्यूज  नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़  छेड़छाड़  महिलाओं के साथ अत्याचार
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2021, 2:59 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

कामां थानाधिकारी कमरूद्दीन खान ने बताया, कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने कामां थाने पर उपस्थित होकर 25 फरवरी को अवगत कराया था, कुछ लोगों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके बाद पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई, जिसमें सोमवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रोहतास पुत्र देवी सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़: नाबालिग के साथ गैंग रेप के 2 आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है, भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई और कामां डीएसपी ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अलग-अलग टीमों का भी गठन कर रखा है, जिसके तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में वांछित चल रहे अन्य आरोपियों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details