भरतपुर.शहर की टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं सिमको विरला लिमिटेड के तत्कालीन जनरल मैनेजर को उद्योग नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने स्नातक की फर्जी अंकतालिका के आधार पर कंपनी में नौकरी (Job given on fake marksheet in Bharatpur) पाई. जबकि तत्कालीन जनरल मैनेजर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आरोपी को नौकरी दी.
पुलिस निरीक्षक महेंद्र सिंह राठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एकता बिहार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय रामनारायण तिवारी पुत्र छगनलाल तिवारी तत्कालीन जनरल मैनेजर सिमको और अग्रसेन नगर निवासी 57 वर्षीय गिरजेश मिश्रा पुत्र सरस्वती नारायण मिश्रा मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं.
पढ़ें:साइबर क्राइम: सरकारी वेबसाइट में सेंध लगाकर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 2 लोग गिरफ्तार
इस संबंध में टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के फैक्टरी मैनेजर मक्खनसिंह शेखावत पुत्र हजारी सिंह ने उद्योग नगर थाना में गत 7 दिसंबर को मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के अनुसार, सिमको विरला लिमिटेड के वर्ष 2000 में बंद होने से पहले से ही गिरजेश बाबू मिश्रा सिमको में सिक्योरिटी विभाग में कार्यरत था. वर्ष 2008 में सिमको को टीटागढ वैगन्स लिमिटेड ने अधिग्रहित कर लिया. 15 सितंबर, 2008 को सिमको के तत्कालीन मैनेजर आरएन तिवारी ने गिरजेश मिश्रा को नए सिरे से नियुक्ति दे दी.
पढ़ें:SPECIAL : बीकानेर में बढ़ रहे फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीदने के मामले...सावधान रहें, झांसे में न आएं