भरतपुर.प्रदेश में आए दिन किसी ना किसी की जिंदगी से हारने की खबरें सामने आती हैं. प्रदेश में आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ रहीं हैं. इसकी वजह प्रेम प्रसंग, पढ़ाई का बोझ और पारिवारिक या कोई भी अन्य कारण हो सकता है. जिसके चलते सुसाइड के मामले सामने आते हैं या फिर कभी-कभी लापरवाही भी किसी की सांसें छिन लेती है और एक नजर हटते ही दुर्घटना घट जाती है.
आए दिन खबरें मिलती हैं कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर अपनी लापरवाही के कारण जान गंवा दी. जबकि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए साफ चेतावनी दी जाती है कि वे बिना पुल के रेलवे ट्रैक पार न करें. उसके बावजूद भी यात्री जल्दबाजी करते हैं और अपनी जिंदगी से हाथ धो लेते हैं. इसके अलावा कुछ लोग अपने जीवन से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देते हैं. कुछ लोगों की तो शिनाख्त भी नहीं हो पाती कि वह कहां से हैं और मजबूरन पुलिस उनका अंतिम संस्कार कर देती है.
पढ़ें:भरतपुर: ADM के साथ दफ्तर में बदसलूकी, एक शख्स ने धमकी भी दी