राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के नदबई में हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा बाइक सवार 2 युवकों की मौत 1 की हालत गंभीर - Tractor trolly collided with bike results in death of 2

भरतपुर के नदबई में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा (Accident in Nadbai Of bharatpur) हो गया. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Accident in Nadbai Of bharatpur
ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में भिड़ंत

By

Published : Mar 27, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Mar 27, 2022, 9:12 AM IST

भरतपुर. नदबई से शहर की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर गांव रौनीजा के समीप ट्रैक्टर-टॉली और बाइक की भिड़ंत से दर्दनाक सड़क हादसा (Accident in Nadbai Of bharatpur) हो गया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई (Tractor trolly collided with bike results in death of 2) जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवारों की शिनाख्त कर ली गई है.

पढ़ें-भरतपुर: आधी रात नशे में धुत महिला ने ऑटो चालकों से की गाली गलौज, जवाब में पुलिस के सामने बेरहमी से हुई पिटाई...3 गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति के चलते घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया. इधर मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस के अनुसार रौनीजा निवासी विष्णु (पुत्र सोनलाल) और वीरू (पुत्र हुकम सिंह) एवं अलीपुर निवासी रोहिताश (पुत्र बाबूलाल) बाइक पर सवार थे. गांव रौनीजा के समीप बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़ी.जिससे विष्णु और रोहिताश की मौके पर मौत हो गई वहीं वीरू गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस दुर्घटना के कारण तलशने में जुट गई है.

Last Updated : Mar 27, 2022, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details