भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की दौसा टीम ने शुक्रवार दोपहर भरतपुर में छापामार कार्रवाई कर जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उनके दलाल कपिल शर्मा को परिवादी से 37200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर (Officials arrested in bribe case) लिया. आरोपियों ने परिवादी से यह रिश्वत उसकी फर्म द्वारा कराए जा रहे नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्य की एवज में मांगी थी.
परिवादी ने एसीबी की दौसा टीम को बीते दिनों शिकायत की थी कि जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार और उनका दलाल कपिल शर्मा उससे 37200 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं. परिवादी की शिकायत के बाद जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.