राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB In Action: आरबीएम पुलिस चौकी प्रभारी 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप - etv bharat rajasthan news

भरतपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई (ACB action in Bharatpur) को अंजाम दिया है. आरबीएम पुलिस चौकी प्रभारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है.

ACB action in Bharatpur
भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Dec 1, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:59 PM IST

भरतपुर. भरतपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई (ACB action in Bharatpur) करते हुए आरबीएम जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी रामवीर सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चौकी प्रभारी ने महिला परिवादी से उसके जेठ के खिलाफ कार्रवाई करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि आरोपी परिवादी रामेश्वर की बहन इंदु ने अपने जेठ के खिलाफ और उसके जेठ ने इंदु के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर एएसआई ने परिवादी भाई और बहन से मथुरा गेट पुलिस थाने में दर्ज करवाया गए मामले में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने और दोनों के खिलाफ दर्ज करवाए गए मुकदमे से नाम हटाने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी.

पढ़ें. Oxygen Cylinder Regulator Scam: ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी

पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसीबी में की. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार सुबह परिवादी की बहन इंदु से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एएसआई रामवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. एसीबी ने आरोपी से रिश्वत राशि बरामद कर ली है. कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा टीएलओ श्रवण कुमार मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 1, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details