भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ एक चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन करने की एवज में संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जबकि डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गया.
पढ़ें- पोकरणः लोन देने के नाम पर हुई थी 90 लाख रुपए की ठगी, सूरत से हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बरौली रान नैवासी परिवादी यादराम की पत्नी चमेली का जनाना अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन होना था. महिला का ऑपरेशन डॉक्टर सुनील मीणा को करना था, लेकिन बीते कई दिनों से ऑपरेशन के नाम पर पीड़ित महिला और उसके परिजनों को चक्कर कटवाए जा रहे थे. आखिर में डॉक्टर सुनील मीणा ने अस्पताल के संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर सहदेव के माध्यम से परिवादी से ऑपरेशन करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई पीड़ित ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की, जिसके बाद एसीबी टीम ने शिकायत की पुष्टि की. शिकायत की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार दोपहर को कंप्यूटर ऑपरेटर सहदेव ने परिवादी से चिकित्सक के कहने पर 5 हजार की रिश्वत ले ली, जिसके बाद एसीबी टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत राशि 5 हजार रुपए भी जब्त कर ली. वहीं, मौका पाकर डॉक्टर सुनील मीणा अस्पताल से फरार हो गया. फिलहाल, एसीबी की टीम की ओर से कार्रवाई जारी है और भगोड़े चिकित्सक की भी तलाश की जा रही है.