भरतपुर. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के ट्वीट के बाद आरएलपी के विधायकों की ओर से मामला दर्ज करा दिया गया है. इसपर आप प्रभारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भरतपुर दौरे पर आए विनय मिश्रा ने कहा कि मैंने ट्वीट में न तो किसी पार्टी का नाम लिखा था और न ही किसी विधायक का. मेरे ट्वीट से जिसके पेट में दर्द हुआ, उसने मामला दर्ज करा दिया. इस दौरान विनय मिश्रा ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों का राजस्थान में मिलाजुला खेल चल रहा (Vinay Mishra targeted RLP BJP Congress) है. भाजपा भी विपक्ष की भूमिका मजबूती से नहीं निभा रही. हम आम जनता की आवाज बनेंगे.
ट्वीट पर विधायक बदतमीजी कर रहे हैं: आरएलपी विधायकों की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के सवाल पर विनय मिश्रा ने कहा कि मैंने तो सिंपल ट्वीट किया था कि एक नेता ने अपनी पार्टी के 3 विधायकों को 40 करोड़ में बेच दिया है. मैंने किसी पार्टी या नेता का नाम नहीं लिखा था. लेकिन ट्वीट से जिसके पेट में दर्द हुआ उन्होंने मामला दर्ज करा दिया. उन्होंने कहा कि वो ऐसी एफआईआर से नहीं डरते. विनय मिश्रा ने आरएलपी के विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग ट्वीट पर बदतमीजी कर रहे हैं, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि राजनीति में अभद्र भाषा का कोई स्थान नहीं है.
आप प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा पढ़े:'आप' प्रभारी विनय मिश्रा के खिलाफ आरएलपी विधायकों ने थाने में दी शिकायत, मिश्रा ने ट्वीट कर लगाया था गंभीर आरोप...
ऐसे लोग सरकार में आए तो सत्ता का दुरुपयोग करेंगे: विनय मिश्रा ने राजस्थान की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता सोचे कि यह कैसी पार्टी है और इसमें कैसे लोग हैं. यदि ये लोग सत्ता और सरकार में आ गए तो पद का दुरुपयोग करके जनता को कितना परेशान करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों मिली हुई पार्टियां हैं. दोनों मिलकर राजस्थान में सत्ता चलाती हैं. जब 5 साल कांग्रेस के हाथ सत्ता की चाबी होती है तो भाजपा चुप रहती है और भाजपा की सरकार होती है तो कांग्रेसी विपक्ष की भूमिका नहीं निभाती. दोनों मिल के क्रॉस वोटिंग कराते हैं. आरएलपी ने बैक डोर से एंट्री की. इनमें से जनता से किसी को सरोकार नहीं है. खुद की जेब कैसे भरी जाए बस इस बात का ध्यान है.
पढ़े:Rajya Sabha Election आप के निशाने पर बेनीवाल और चंद्रा, ट्वीट के जरिए लगाए ये गंभीर आरोप
प्रदेश में क्राइम बढ़ गया: विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में क्राइम बढ़ गया. 1 दिन में 18 दुष्कर्म और 11 हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन कांग्रेसी राज्यसभा की जीत की खुशियां मना रहे हैं. यह तब अच्छा लगता है जब किसी अपराधी को पकड़ कर जेल में बंद करते. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सिर्फ 44 प्रतिशत केसों में चार्जशीट दर्ज हुई है और 1.8 प्रतिशत मामलों में सजा हुई है. राजस्थान में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, खनन माफिया और भूमाफिया एसडीएम पर गाड़ी चढ़ा देते हैं. कानून अपना काम नहीं कर रहा.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इतने मुद्दों के बाद भी भाजपा सड़क पर नहीं उतर रही है. भाजपा न धरना प्रदर्शन कर रही है और न ही जनता की आवाज बन रही है. हम राजस्थान की जनता की आवाज बनने आए हैं. डेढ़ साल तक जनता की आवाज बनेंगे और उसके बाद सरकार बना कर सारी कमियां दूर करेंगे.