भरतपुर. जिले की सुजान गंगा नहर में मंगलवार को एक महिला आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद गई, लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की मदद से महिला को नहर से बाहर निकलवाया.
नहर में आत्महत्या करने के लिए कूदी महिला महिला का कहना है कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसके परिवार के लोग उसे परेशान करते है जिसके कारण वो आत्महत्या करना चाहती है. पुलिस ने बताया कि महिला मथुरा गेट थाना इलाके की रहने वाली है और महिला का नाम नीलम है.
पढ़ें-राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भरतपुर के पहलवानों का दबदबा, 27 गोल्ड मेडल जीते
वहीं, आज सूचना मिली थी कि एक महिला सुजान गंगा नहर में कूद गई जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और वहां मौजूद गोताखोरों की मदद से महिला को नहर से बाहर निकलवाया और पुलिस की जीप से ही महिला को जिला आरबीएम अस्प्ताल पहुंचाया. महिला की जान बच गई. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, पुलिस मामले को लेकर महिला से पूछताछ कर रही है और उसके परिजनों को घटना से अवगत करवा दिया गया है.