राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: झरने के कुंड में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत - teenager dies in Bharatpur

भरतपुर में शनिवार को झरने के कुंड में नहाने गए किशोर की मौत हो गई. रविवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक के परिजनों ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Rajasthan News,  Bharatpur Police News
किशोर की डूबने से मौत

By

Published : May 22, 2021, 11:01 PM IST

भरतपुर. जिले के गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र के गांव दर्र बरहान में शनिवार दोपहर झरने के कुंड में डूबने से रुदावल कस्बा निवासी एक किशोर की मौत हो गई. दोस्त मृतक का शव लेकर सीएचसी रुदावल पहुंच. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को रुदावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें-आईरेड एप पर रोड एक्सीडेंट का डाटाबेस बनाने में उदयपुर अव्वल

गढ़ीबाजना एसएचओ रामचंद्र मीणा ने बताया कि रुदावल निवासी गंगाराम कोली का 16 वर्षीय पुत्र विशाल शनिवार को अपने चार दोस्तों के साथ दर्र बरहान के झरनों के कुंडों में नहाने गया था. इसी दौरान नहाते वक्त विशाल कुंड में डूबने लगा. दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी डूबने से मौत हो गई.

उसके साथी विशाल को कुंड से निकाल कर सीधे रुदावल सीएचसी ले गए और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई. एसएचओ ने बताया कि मृतक का मेडिकल बोर्ड से रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं मृतक के परिजनों ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details