राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर, खेत में बहा 30 हजार लीटर दूध

भरतपुर के गोपाल के नगला मोड़ पर गुजरात से धौलपुर जा रहा एक दूध का टैंकर चानक अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में करीब 30 हजार लीटर दूध भरा हुआ था. लेकिन गनीमत रही कि टैंकर चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है.

bharatpur news rajasthan news
भरतपुर में पलटा दूध से भरा टैंकर

By

Published : Aug 29, 2020, 6:57 PM IST

भरतपुर. गुजरात के पालनपुर से धौलपुर जा रहा एक दूध का टैंकर गोपाल के नगला मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में करीब 30 हजार लीटर दूध भरा हुआ था.जैसे ही टैंकर पलटा वैसे ही खेत में चारों तरफ दूध ही दूध फैल गया. जिससे खेत में खड़ी बाजरे की फसल भी नष्ट हो गई. लेकिन गनीमत रही कि टैंकर चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई.

भरतपुर में पलटा दूध से भरा टैंकर

टैंकर चालक ने बताया कि, वो गुजरात के पालनपुर से टैंकर में 30 हज़ार लीटर दूध भरकर धौलपुर की निजी फैक्टरी में ले जा रहा था. लेकिन अचानक भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के गोपाल नगला मोड़ पर दूसरे टैंकर ने अचानक दूध के टैंकर को ओवरटेक किया. जिसके बाद दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर बाजरे में खेत में जा घुसा और पलट गया. जिसके बाद टैंकर में भरा 30 हजार लीटर दूध खेत में फैल गया. लेकिन इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है. फिलहाल टैंकर चालक ने दूध की फैक्ट्री के मालिक को घटना की सूचना दे दी है. मगर अभी तक दूध के टैंकर को सीधा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंःभरतपुर में खनन माफिया के हौसले बुलंद, थाने के अंदर पुलिसकर्मी को की कुचलने की कोशिश

इसके अलावा ड्राइवर ने बताया कि, धौलपुर की एक निजी फैक्ट्री में रोजाना गुजरात के पालनपुर से दूध आता है और धौलपुर में उससे मक्खन तैयार किया जाता है. आज तक कभी ऐसी घटना नहीं हई थी. लेकिन आज अचानक एक टैंकर ने ओवरटेक किया और दूध से भरा टैंकर पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details