राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मजदूरी कर घर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला...एक व्यक्ति की मौके पर मौत, दूसरा घायल - Bharatpur District Hospital

मजदूरी करके घर लौट रहे दो युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भरतपुर में हादसा  ट्रक ने दो युवकों को कुचला , एक की मौत, accident in bharatpur
दो युवकों को ट्रक ने कुचला

By

Published : Oct 21, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 7:05 AM IST

भरतपुर.शहर के बिजली घर चौराहे पर गुरुवार देर शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने बिजलीघर चौराहे पर जाम लगा दिया. रात करीब 11 बजे तक बड़ी संख्या में लोग जाम लगाकर बैठे रहे. पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम को दो युवक मजदूरी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बिजली घर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बिजली घर क्षेत्र निवासी जॉनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक श्यामसुंदर घायल हो गया. घायल को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें.बानसूर में रोडवेज बस ने मारी बाइक में टक्कर, पिता-पुत्री की मौत...बेटी को डॉक्टर के पास ले जाते समय हुआ हादसा

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों और लोगों ने बिजलीघर चौराहे पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. रात करीब 11 बजे तक जब लोग सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया. इस दौरान भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया.

मथुरा गेट एसएचओ रामनाथ ने बताया कि दोनों युवकों को टक्कर मारने वाले फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. रात को 8 बजे बाद भारी वाहनों की शहर में एंट्री हो जाती है, इसलिए कुछ ट्रक बीजलीघर क्षेत्र में से गुजर रहे थे. लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाने की वजह से हादसा हो गया.

Last Updated : Oct 22, 2021, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details