भरतपुर.जिले में बुधवार रात एक पति ने अपनी पत्नी की शराब के नशे में हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने के लिए रात में ही दो टीम का गठन किया गया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शराबी पति ने नशे में की अपनी पत्नी की हत्या सिर पर किया वार...
दरअसल, शहर के इंद्रा नगर कॉलोनी में विजय सिंह नाम का व्यक्ति रहता है और वह शराब का आदि था. हर रोज की तरह बुधवार को भी विजय सिंह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी गीता से झगड़ा करने लगा. झगड़े में विजय ने अपनी पत्नी का सिर एक पत्थर से वार कर दिया. जिसके बाद गीता लहूलुहान हो गई. झगड़े की आवाज सुन मृतका का बेटा बाहर आया, तो उसका पिता घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद मृतका के बेटे आकाश ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें-भरतपुर: लूट के बाद गोली मारकर भागने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सारस चौराहे की तरफ खड़ा है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपने लगा, जिस पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाकर आरोपी से पूछताछ की, तो आरोपी ने वारदात को कुबूल किया.