भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे में कर्ज में डूबे चाय वाले व्यक्ति की ओर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने 5 हजार रूपए कर्जा लिया था, लेकिन लोग उससे मूल रकम से दोगुना रुपए ज्यादा लेना चाह रहे थे. इस बात को लेकर कुछ लोग उसे बीते कई दिन से परेशान कर रहे थे, जिसके चलते युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा की जैन गली में सोनू पुत्र भगवान सिंह कश्यप चाय की दुकान लगाता था, लेकिन मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि युवक ने दुकान में ही छत पर लगे हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.