राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लापरवाही! फिर बाल गृह से नौ दो ग्यारह हुआ 1 अपचारी, डेढ़ साल में भागने की 5वीं घटना

भरतपुर के बाल संप्रेषण गृह की व्यवस्थाएं शायद ही कभी सुधर सकें. तीन महीने पहले बाल अपचारियों की शराब पार्टी के कारण प्रदेश भर में सुर्खियों में रहा यह गृह बुधवार और शनिवार को फिर से उस समय चर्चा में आ गया. जब बाल संप्रेषण गृह से बाल अपचारी भाग निकलने में कामयाब हो गए. जबकि यहां आठ कर्मचारी उनकी निगरानी के लिए तैनात थे. बाल अपचारियों के भागने की डेढ़ साल में यह 5वीं घटना है. इससे पहले नवंबर 2019 में 12 बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह से पलायन कर गए थे.

बाल अपचारी फरार  बाल अपचारी  भरतपुर न्यूज  संप्रेषण गृह से पलायन  Escape from communication house  Bharatpur News  Juvenile delinquent  Child molestation absconding
बाल संप्रेषण गृह से फिर एक बाल अपचारी फरार

By

Published : Feb 27, 2021, 11:51 PM IST

भरतपुर.राजकीय बाल संप्रेषण गृह से बाल अपचारियों के भागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार दोपहर को फिर एक बाल अपचारी दीवार फांदकर भाग गया. संप्रेक्षण गृह से एक सप्ताह में दूसरी बार बाल अपचारी फरार हुए हैं.

बाल संप्रेषण गृह से फिर एक बाल अपचारी फरार

बाल संप्रेषण गृह के केयर टेकर गौरव कुमार ने शनिवार दोपहर बाद करीब साढे चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक बाल अपचारी संप्रेषण गृह से फरार हो गया है. इस पर थाना सेवर पुलिस टीम हरकत में आई और बाल अपचारी की तलाश में जुट गई. लेकिन देर शाम तक उसे पकड़ा नहीं जा सका. यह बाल अपचारी दूसरी बार संप्रेक्षण गृह से फरार हुआ है. इस बाल अपचारी को बीते दिन ही थाना मथुरा गेट पुलिस ने पकड़ कर बाल संप्रेषण गृह में प्रवेश कराया था.

यह भी पढ़ें:किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

पकड़ने के दूसरे दिन ही फरार हुआ

पॉक्सो एक्ट के मामले में कानोटी खेडली गंज अलवर निवासी बाल अपचारी 1 अक्टूबर 2020 को क्वॉरेंटाइन सेंटर सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास में प्रेषित कराया था. 10 नवंबर 2020 को अचानक इसकी तबियत खराब हो गई. ऐसे में इसे आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा था. उस वक्त यह एक कर्मचारी को धक्का देकर भाग गया था. इसके खिलाफ थाना मथुरा गेट थाना पुलिस में मामला दर्ज हुआ था, जिस पर थाना मथुरा गेट पुलिस ने बाल अपचारी को 26 फरवरी को दस्तयाब कर लिया था.

यह भी पढ़ें:रॉबर्ट वाड्रा का जयपुर दौरा धार्मिक या राजनीतिक, कई अनसुलझे सवाल छोड़े पीछे

पकड़े जाने के वक्त बाल अपचारी की उम्र 18 साल 5 महीने 26 दिन थी, जिसे 26 फरवरी को थाना मथुरा गेट पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर फिर से बाल संप्रेषण गृह में दाखिल कराया था, जो दूसरे दिन ही 27 फरवरी को दोपहर सवा तीन बजे फिर से दीवार फांदकर संप्रेषण गृह से भाग गया था. वहीं 6 बाल अपचारियों के फरार होने पर दो दिन पहले ही जांच के लिए भरतपुर आई बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास ने कहा कि संप्रेक्षण गृह से तीन दिन में ये दूसरी बार बाल अपचारी भागे हैं, जो कि अत्यंत निंदनीय है.

मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. गौरतलब है कि 24 फरवरी को भी बाल संप्रेषण गृह से 6 बाल अपचारी फरार हो गए थे, जिनमें से 3 बाल अपचारियों को सेवर थाना पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि बाकी तीन बाल अपचारी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details