भरतपुर. स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है. पुलिस टीम ने एक आरोपी के कब्जे से 19 पेटी अवैध देशी शराब से भरी कार जब्त की है. टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली नंबर की एक कार से अवैध शराब ले जाई जा रही है. इस पर टीम ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार के पास से शराब की पेटियों से भरी कार को जब्त कर लिया. कार में 19 पेटी अवैध देशी शराब पाई गईं.
टीम ने मौके से मध्यप्रदेश के खारा निवासी आरोपी रमेश जायसवाल पुत्र भूरा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही जब्त की गई शराब, कार और आरोपी को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया.
पढ़ें-COVID-19 Vaccination : कमी के बीच केवल 11 जिलों में 35-44 वर्ष आयुवर्ग का वैक्सीनेशन आज से
वहीं कोतवाली पुलिस टीम ने गुरूवार देर रात्रि बडा मोहल्ला में गश्त के दौरान आरोपी संजीव उर्फ संजू पुत्र मदनलाल जाटव निवासी बडा मोहल्ला को अवैध शराब बेचते देखा. आरोपी पुलिस टीम को देख शराब को छोड़कर भाग गया था. पुलिस टीम ने मौके से 144 पव्वा अवैध देशी शराब जब्त कर लिए. साथ ही फरार आरोपी संजीव उर्फ संजू के खिलाफ थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.