राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस कुर्क - Bharatpur Court Order

भरतपुर में गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद एक उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस को कुर्क किया गया. वहीं, बस पर कर्क का नोटिस चस्पा कर बस को अतलबन्द थाने के सुपुर्द कर दिया. बता दें कि कोर्ट ने आदेशों की अवेहलना को देखते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज को कुर्क करने के आदेश निकाले.

उत्तर प्रदेश रोडवेज बस कुर्क,  Uttar Pradesh Roadways Bus Attachment
उत्तर प्रदेश रोडवेज बस

By

Published : Jan 2, 2020, 6:49 PM IST

भरतपुर.जिले में गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद एक उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस को कुर्क किया गया. सेल अमीन वीरेंद्र अग्रवाल पूरी टीम के साथ रोडवेज पहुंच कर सवारियों से भरी बस को खाली करवाया और बस पर कुर्क का नोटिस चस्पा कर दिया. जिसके बाद बस को अतलबन्द थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस कुर्क

सेल अमीन वीरेंद्र ने बताया कि साल 1998 में भरतपुर का निवासी हुकुम चंद आगरा से भरतपुर आ रहा था. तभी अचानक एक हादसा हुआ और हादसे में हुकुम सिंह का हाथ कट गया, जिसके बाद हुकुम सिंह ने उत्तरप्रदेश रोडवेज के खिलाफ एक परिवाद डाला. कोर्ट ने उस परिवाद पर 2012 में फैसला सुनाया और 02 लाख 99 हजार रुपए उत्तर प्रदेश रोडवेज पर दंड लगाया और हुकुम सिंह को आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए.

पढ़ें- कोटा में बच्चों की मौत बनी गहलोत सरकार के गले की फांस, मायावती और योगी आदित्यनाथ ने गहलोत सरकार के साथ किया प्रियंका गांधी पर हमला

हुकुम सिंह ने राशि कम होने की वजह से साल 2012 में दुबारा कम राशि होने का परिवाद डाला. जिसके बाद कोर्ट ने परिवाद पर फैसला सुनाया कि हुकुम सिंह पीड़ित को उत्तर प्रदेश रोडवेज करीब 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी, लेकिन उसके बाद भी उत्तर प्रदेश रोडवेज ने कोर्ट के आदेश नहीं माने. कोर्ट ने आदेशों की अवेहलना को देखते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज को कुर्क करने के आदेश निकाले, जिसके बाद गुरुवार को सेल अमीन वीरेंद्र अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ रोडवेज पहुंचे और एक उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में भरी सवारियों को उतारा और बस पर कुर्क का एक नोटिस चस्पा कर बस अतलबन्द थाने के सुपुर्द कर दिया.

वहीं, अब कोर्ट उत्तर प्रदेश रोडवेज को पैसे भरने का समय देगी. वहीं, जब भी वसूली की रकम नहीं भरी जाएगी तो उस स्थिति में उत्तर प्रदेश रोडवेज की नीलामी की जाएगी और उस पैसे से पीड़ित को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details