भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिले में 85 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, जिले में सोमवार को कोरोना से 9वीं मौत भी हुई है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अस्पताल में भर्ती 312 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया है.
ऐसे में भरतपुर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 761 हो गया है. जबकि अब तक 9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट में 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि सोमवार रात को मिली रिपोर्ट में 64 और पॉजिटिव मरीज मिले, ऐसे में सोमवार को दिन भर में कुल 85 पॉजिटिव मरीज पाए गए. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार आरआरटी टीम को बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं.