भरतपुर. 'अनलॉक-1.0' के साथ ही राजस्थान में घटनाओं और वारदातों के अंबार लग गए है. इस समय हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश का कोई जिला इससे घिरा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. कुछ ऐसा ही भरतपुर में भी देखने को मिला, जहां जिला पुलिस ने सोमवार की देर रात अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 96 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है. इसके साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार करते हुए एक पिकअप को जब्त किया गया है.
दरअसल, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध देसी शराब से भरी हुई एक पिकअप आ रही है, तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी कुम्हेर गेट से गोल सर्किल की तरफ शराब से भरकर आ रही है.