भरतपुर. जिले में रविवार देर शाम को एक बार फिर से बड़ी संख्या में 95 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से 44 पॉजिटिव मरीज अकेले नदबई कस्बा से हैं, जो कि सभी दुकानदार हैं. ऐसे में जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3298 पर पहुंच गई है. वहीं मौत का आंकड़ा 65 हो गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम को मिली रिपोर्ट में जिले में 95 और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें से सर्वाधिक 44 पॉजिटिव नदबई कस्बा के हैं. इसके अलावा बयाना में 8, भुसावर में 5, डीग में 12, कामां में 7, कुम्हेर में 9, नगर में चार और सेवर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही भरतपुर शहर की पुष्प वाटिका कॉलोनी, बरसानिया मोहल्ला और लक्ष्मण मंदिर क्षेत्र में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.
एक सप्ताह में 392 लोग पॉजिटिव
जिले में लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों में लापरवाही बरत रहे हैं. यही वजह है कि जिले में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर कई लोग बिना मास्क के नजर आ जाते हैं, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी सख्ती से नहीं की जा रही है. बीते 1 सप्ताह की बात करें तो 10 अगस्त से 16 अगस्त तक जिले में 392 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,317 नए केस आए सामने
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 56335 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से अब तक 3298 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन संक्रमित मरीजों में से अब तक 2765 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 468 एक्टिव केस हैं. आरबीएम जिला अस्पताल में 60 मरीज एवं कोविड केयर सेंटर में 240 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में अब तक 65 मरीजों की मौत हो चुकी है.