राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने 8 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका - कोल्ड्रिंक पिलाने के बहाने अपहरण

भरतपुर में कोल्ड्रिंक पिलाने के बहाने 8 साल की एक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपहरण किया गया. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया, उसके बाद हत्या कर शव सूखे कुएं में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.

अपहरण कर हत्या  भरतपुर न्यूज  भरतपुर में हत्या  murder in bharatpur  कोल्ड्रिंक पिलाने के बहाने अपहरण  Kidnapping on the pretext of cold drink
8 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या

By

Published : Mar 25, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 7:38 PM IST

भरतपुर.नदबई थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. थाना क्षेत्र में तीसरी कक्षा की एक बच्ची का पड़ोसी ने कोल्ड्रिंक पिलाने के बहाने से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. उसके बाद हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने बच्ची की हत्या करने से पहले दुष्कर्म भी किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. वहीं मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

8 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या

डीएसपी ग्रामीण हरिराम मीणा ने बताया, 24 मार्च को नदबई थाने में एक व्यक्ति ने अपनी तीसरी कक्षा की 8 साल की बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नदबई थाना क्षेत्र के खेड़ी देवी सिंह निवासी राजेश पुत्र कलुआ को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया, उसने बच्ची को तेल मिल के पीछे बोरिंग के कुएं में फेंक दिया है, जिसके बाद पुलिस ने तलाश की तो बोरिंग के सूखे कुएं में बच्ची का शव बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें:अय्याशी के नाम पर नर्सरी में ले जाकर दोस्त ने दोस्त का गला काटा, दोनों UP के हैं निवासी

फिलहाल, पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर शव को बाहर निकलवाया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. उसके बाद बालिका के शव को नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details