राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : मेडिकल कॉलेज में डीजे पर डांस 76 एमबीबीएस छात्रों को पड़ा भारी...30 दिन के लिए निलंबित - MBBS students suspended

भरतपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज में बिना अनुमति के डीजे पर डांस करना एमबीबीएस कर रहे छात्रों को महंगा पड़ गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने 76 मेडिकल स्टूडेंट्स को हॉस्टल में डीजे बजाकर डांस करने पर आगामी 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया.

भरतपुर न्यूज, मेडिकल कॉलेज, एमबीबीएस के छात्र निलंबित, डीजे पर डांस, Bharatpur News, Medical College, MBBS students suspended, DJ dance,

By

Published : Sep 8, 2019, 5:42 PM IST

भरतपुर. जिले के मेडिकल कॉलेज में बिना अनुमति के डीजे पर डांस करने पर छात्रों को निलंबित करने का मामला सामने आया है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ रचना नारायण ने 76 मेडिकल स्टूडेंट्स को हॉस्टल में डीजे बजाकर डांस करने पर आगामी 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

दरअसल, विगत 6 सितंबर की रात को मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल में रह रहे एमबीबीएस छात्र मनोरंजन के लिए डीजे ले आये थे और तेज आवाज पर डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. डीजे की आवाज पूरे मेडिकल कॉलेज में गूंज रही थी. जिसके बाद कॉलेज की प्राचार्य ने कार्रवाई करते हुए एमबीबीएस कर रहे 76 छात्रों को विगत दिन देर शाम को निलंबित कर दिया. साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी जिस पर उनके परिजन 30 दिन के लिए अपने बच्चों को घर ले गए.

भरतपुर में डीजे पर डांस करने पर 76 एमबीबीएस के छात्र निलंबित

बता दें कि निलंबन आदेश के बाद छात्र ना तो हॉस्टल में रह सकेंगे और ना ही क्लास में जा सकेंगे, इसलिए उनको आगामी 30 दिन तक अपने घरों को जाने के निर्देश जारी किये गए हैं.

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन

वहीं चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि देर रात को मेडिकल कॉलेज में स्थित हॉस्टल में छात्र डीजे बजाकर डांस करते हुए पार्टी मना रहे थे. जिसकी रिपोर्ट मेडिकल सेक्रेटरी को प्राचार्य ने भेजी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पार्टी मनाने वाले स्टूडेंट्स को निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details