भरतपुर. शहर में मंगलवार को 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां जिला प्रभारी और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने तिरंगा झंडा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. साथ ही इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर की ओर से राजयपाल का संदेश पढ़कर सुनाया गया.
भरतपुर में मुख्य सचेतक ने किया ध्वजारोहण जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में पुलिस ट्रैनिंग स्कूल के जवानों ने शारीरिक व्यायाम किया और दो स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अपने विभागों में सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान भी किया गया.
कोरोना महामारी की वजह से प्रुस्कार वितरण निरस्त किया और चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वेक्सीन की झांकी का प्रदर्शन भी किया गया. इस मौके पर अतिथियों और प्रशासनिक अधिकारीयों की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए एक फोल्डर का विमोचन भी किया गया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया.
गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट की सलामी कामां में ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
भरतपुर के कामां में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बा के कोट ऊपर कामसेन स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में कामां कस्बे के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गानो पर सांस्कृतिता प्रस्तुतियां दी.
डीग में गणतंत्र दिवस पर कोरोना गाइडलाइन की पालना
भरतपुर के डीग के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना एडवाइजरी की पालना में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का 72 वां पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया. वहीं कार्यवाहक एडीएम हेमन्त कुमार ने उपखंड कार्यालय सहित केएलजोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण किया. इसी के साथ उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के मार्चपास्ट की सलामी ली. हालांकि समारोह में कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना की गई.