राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: 7 बदमाशों ने बीच बाजार में की ताबड़तोड़ फायरिंग, शटर डाउन कर दुकानों में छुप गए दुकानदार - बीच बाजार में फायरिंग

भरतपुर के रुदावल कस्बा में करीब सात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बीच बाजार में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग किए. गोलियां चलने की आवाज सुनकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों की शटर डाउन कर दुकानों में छुप गए.

7 miscreants firing  7 miscreants firing in bharatpur  firing in market  भरतपुर न्यूज  भरतपुर में फायरिंग  बीच बाजार में फायरिंग  बाजार में फायरिंग
शटर डाउन कर दुकानों में छुप गए दुकानदार

By

Published : Mar 16, 2021, 7:13 PM IST

भरतपुर.रुदावल कस्बा में मंगलवार सुबह करीब सात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बीच बाजार में ताबड़तोड़ हवाई फायर कर दिए. गोलियां चलने की आवाज सुनकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों की शटर डाउन कर ली और दुकानों में छुप गए. करीब 10 मिनट तक हवाई फायर कर बदमाश चार बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. उधर, सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई.

बता दें कि, रुदावल कस्बा के बस स्टैंड के पास बाजार में मंगलवार सुबह 11:30 बजे 4 बाइकों पर सवार होकर करीब 7 बदमाश आए और बीच बाजार में एक के बाद एक ताबड़तोड़ हवाई फायर करने लगे. पहले तो दुकानदार समझ नहीं पाए. लेकिन जब बदमाशों को हवाई फायर करते हुए देखा तो अपनी-अपनी दुकानों की शटर डाउन करके दुकानों के अंदर छुप गए.

यह भी पढ़ें:दौसा: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी सहित 5 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार

उधर, बदमाश करीब 10 मिनट तक बाजार में हवाई फायर करते रहे. बदमाशों ने करीब 20 गोलियां चलाईं. इसके बाद सभी बदमाश बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों से घटना की जानकारी ली. साथ ही रुदावल कस्बा की तुरंत नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details