राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 3 लोग उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हैं वहीं मरनेवालों में 4 लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के शामिल है. यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा. यहां पुलिस और आबकारी विभाग ने महीनों से कोई अभियान नहीं चलाया है.

By

Published : Nov 13, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:08 AM IST

bharatpur hindi news, bharatpur latest news
जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

भरतपुर/मथुरा.यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 3 लोग उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हैं वहीं मरने वालों में 4 लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के शामिल है. यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा. यहां पुलिस और आबकारी विभाग ने महीनों से कोई अभियान नहीं चलाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद भरतपुर जिले के सुनहरा गांव में राम 35 वर्षीय, सोहनलाल 40 वर्षीय, मुकेश भाट 28 वर्षीय और एक अन्य व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. सभी मृतक भरतपुर के सुनहरा गांव के रहने वाले हैं

मथुरा के ऊंचा गांव में भी 3 लोगों की मौत
मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में भी तीन लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हो गई. मरने वालों में पप्पा, राजू और संजय शामिल हैं. वही बिल्ली 45 वर्ष और कलुआ 30 वर्षीय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः ठेकेदार ने इंजीनियर को धनतेरस पर मिठाई के डिब्बे में दी 1 लाख रुपये की रिश्वत, ACB ने दोनों को दबोचा

महीनों से आबकारी विभाग ने नहीं चलाया कोई अभियान

यूपी और राजस्थान बॉर्डर पर कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है. स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा महीनों से शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. त्यौहारी सीजन आते ही शराब माफिया कच्ची शराब का कारोबार जोरों पर शुरू कर देते हैं.

पुलिस झाड़ रही पल्ला

जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और खुद ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस इस मामले में यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है कि थाने पर किसी ने सूचना नहीं दी.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details