राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 54 गांवों को जल जीवन मिशन में 66 करोड़ रुपए अनुमोदित - Bharatpur News

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग शनिवार को भरतपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 54 गांवों को जल जीवन मिशन के तहत 66 करोड़ रुपए स्वीकृत करने का अनुमोदन जारी हो चुका है.

Subhash Garg on Bharatpur tour,   Bharatpur News
प्रशिक्षण का समापन

By

Published : Feb 13, 2021, 9:39 PM IST

भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को सेवर पंचायत समिति सभागार में चल रहे पांच दिवसीय सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण का समापन किया. समारोह में डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 54 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 66 करोड़ रुपए स्वीकृत करने का अनुमोदन जारी हो चुका है. शेष गांव की स्वीकृति के लिये कार्ययोजना तैयार कर भिजवा दी है.

पढ़ें-सचिन पायलट की खाट टूटने की जांच की मांग दर्शाता है कि BJP किसानों को लेकर कितनी गंभीर हैः खाचरियावास

गर्ग ने शनिवार को कई कार्यक्रमों में भाग लिया. सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में सुभाष गर्ग ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा. उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सरपंचों को विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के नियमों और क्रियाकलापों की जानकारी दें, ताकि विकास के कार्यों को अधिक गति मिल सके.

प्रशिक्षण का समापन

उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत भी भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है. इसकी स्वीकृति के बाद गांवों में नाली निर्माण और श्मशानों की चारदीवारी निर्माण जैसे कार्य कराए जाएंगे. इसके बाद गर्ग ने एसबीके बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उड़ान फाउंडेशन और अन्य भामाशाहों की ओर से विद्यालय की गरीब 250 छात्राओं को उपलब्ध कराए गए स्वेटर एवं मास्क का वितरण किया.

पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

इस अवसर पर राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है. शिक्षा जीवन के सभी क्षेत्रों को प्रभावित करती है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विद्यालय के नए भवन की स्वीकृति जारी करा दी जाएगी और विद्यालय परिसर में मिट्टी भराव का कार्य नगर विकास न्यास की ओर से कराया जाएगा.

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में बेहतर संसाधन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था होने के वजह से अब अभिभावकों में सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास बढ़ने लगा है. यही कारण है कि इस बालिका विद्यालय में छात्राओं का नामांकन बढ़ा है. उन्होंने छात्राओं से पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करने की अपील की. कार्यक्रम में भामाशाह हंसिका सिंह, जगदीश गोयनका, गीता और कृष्णा शर्मा का सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details