राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: सेवर जेल के 11 कैदी समेत जिले में मिले 65 कोरोना संक्रमित

भरतपुर में सोमवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 1834 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में कोरोना से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

Rajasthan corona update,  Bharatpur Corona Update
भरतपुर कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 6, 2020, 10:49 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. सोमवार को सेवर जेल से 11 कैदियों समेत कुल 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहींं, बयाना में भी 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1834 पर पहुंच गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार को मिली रिपोर्ट में बयाना से 18, सेवर जेल से 11, डीग से 9, कामां से 3, भुसावर से 3, पहाड़ी, कुम्हेर और रूपवास से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. भरतपुर शहर के मथुरा गेट, कोतवाली, जसवंत नगर, अनाह गेट, दही वाली गली, गुलाल कुंड, पुलिस लाइन, नदिया मोहल्ला, गोवर्धन गेट, राजेंद्र नगर, पुरोहित मोहल्ला और आरबीएम अस्पताल में समेत कुल 17 पॉजीटिव मरीज मिले हैं.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 524 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 20,688...461 मौत

जेल में 19 दिन में 70 पॉजिटिव

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार सेवर के केंद्रीय कारागार, महिला जेल और खुला बंदी गृह में बीते 19 दिन में 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को जेल के कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है.

जेल में ऐसे बढ़े पॉजिटिव मरीज

  • 6 जुलाई को- 11
  • 5 जुलाई को- 3
  • 4 जुलाई को- 3
  • 3 जुलाई को- 6
  • 2 जुलाई को- 14
  • 30 जून को- 20
  • 29 जून को- 7
  • 27 जून को- 3
  • 21 जून को- 1
  • 18 जून को- 3

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 26,073 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 25 हजार 641 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 1834 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 1550 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल आरबीएम अस्पताल में 79 मरीज और कोरोना केयर सेंटर में 44 मरीज भर्ती हैं. वहीं, अब तक 38 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:भरतपुर सेंट्रल जेल में कोरोना, कैदियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा

राजस्थान में सोमवार को 524 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 20 हजार 688 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद राजस्थान में कुल 461 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details