भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. सोमवार को सेवर जेल से 11 कैदियों समेत कुल 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहींं, बयाना में भी 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1834 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार को मिली रिपोर्ट में बयाना से 18, सेवर जेल से 11, डीग से 9, कामां से 3, भुसावर से 3, पहाड़ी, कुम्हेर और रूपवास से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. भरतपुर शहर के मथुरा गेट, कोतवाली, जसवंत नगर, अनाह गेट, दही वाली गली, गुलाल कुंड, पुलिस लाइन, नदिया मोहल्ला, गोवर्धन गेट, राजेंद्र नगर, पुरोहित मोहल्ला और आरबीएम अस्पताल में समेत कुल 17 पॉजीटिव मरीज मिले हैं.
पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 524 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 20,688...461 मौत
जेल में 19 दिन में 70 पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार सेवर के केंद्रीय कारागार, महिला जेल और खुला बंदी गृह में बीते 19 दिन में 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को जेल के कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है.