भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन तेजी से फैल रहा है. गुरुवार शाम को मिली रिपोर्ट में कुल 62 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 39 मरीज भरतपुर के शहरी क्षेत्र से हैं. इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे में जिले के 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ऐसे में जिले में जहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1191 पर पहुंच गया है. वहीं, मरने वालों की संख्या 26 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को मिली रिपोर्ट में 62 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 39 मरीज भरतपुर शहरी क्षेत्र से हैं, जबकि डीग से 7, कुम्हेर में 5, रूपवास में 3, नगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा सेवर जेल के तीन कर्मचारी, डीग में पॉजिटिव पाए गए 7 मरीजों में से चार कर्मचारी कोतवाली के और आरबीएम जिला अस्पताल के चिकित्साकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
1 दिन में तीन की मौत...