भरतपुर.पुलिस लाइन में सोमवार को 60वां पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने परेड का निरिक्षण किया और शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी. सेवानिवृत कर्मचारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प अर्पित कर उनके सम्मान में तीन राउंड फायर किया.
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि 1959 में 21 अक्टूबर के ही दिन इंडिया और चाइना में युद्ध हुआ था. उस युद्ध में एक इंडिया की टुकड़ी शहीद हुए थी. उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में पुलिस शहीद मनाया जाता है.