भरतपुर.जिले सहित उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलो में लूट, डकैती, स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का सोमवार को जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रचने के चलते 6 आरोपी गिरफ्तार आरोपी उद्योग नगर थाना इलाके के गुंसारा गांव में पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे. जैसे ही उद्योग नगर थाना पुलिस को बदमाशों के बारे में पता लगा वैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन बदमाशों को पुलिस की मूवमेंट की खबर लगते ही बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जिले में कई दिनों से लूट, स्नेचिंग, डकैती की घटना हो रही थी. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया और टीम के सदस्यों ने अलग अलग राज्यों के जिले से बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल की. जिसमें सामने आया कि वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश आगरा, मथुरा, पलवल, अलीगढ़ के रहने वाले है और वो आगरा, मथुरा, भरतपुर में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
पढ़ें-जिलशान का शव लेने से परिजनों का इनकार...कहा- जिन पुलिस वालों ने फायरिंग की पहले उनका नाम बताए प्रशासन
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में कबूला है कि वो पलवल, अलीगढ़ और मथुरा से पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे. इसके अलावा बदमाशों ने भरतपुर और मथुरा में 02 दर्जन स्नैचिंग और लूट की वारदातें कबूल की हैं. बदमाशों के खिलाफ मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर, आगरा, जयपुर, पलवल में कई आपराधिक मामले दर्ज है. इसके अलावा बदमाशों से दो पिस्टल, 1 कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक कार को जब्त किया गया है.